सीवान : स्कूल में घुस कर शिक्षक पर अपराधियो ने चलाई कई राउंड गोलियां, बाल-बाल बचे शिक्षक
सीवान || जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के हरिहरपुर गांव स्थित विशेश्वर हाई स्कूल सह इंटर कालेज परिसर में गुरुवार की सुबह बदमाशों द्वारा कई राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया.
वहीं इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ शिक्षक और बच्चे उस समय परिसर में ही थे, करीब 10 बजे बाइक से तीन युवक पहुंचे. उनमें से एक बाइक से उत्तरकर परिसर में लगी टोंटी से पानी पीने लगा. उसका दूसरा साथी हाथ में पिस्तौल लेकर लहराने लगा, जब उसे ऐसा करने से मना किया गया तो वह पीछे की तरफ हटने लगा. बाइक में चाबी लगी होने पर उसे निकालने की कोशिश की गई तो उसके साथी ने तुरंत चाबी निकाल ली. शिक्षकों ने बदमाशों को हड़काया तो एक बदमाश पीछे भागते हुए चाहरदीवारी के पीछे चला गया. वहीं एक बदमाश चाहरदीवारी पर चढ़कर शिक्षकों पर सामने से फायरिंग करने लगा. फायरिंग की घटना में स्कूल के शिक्षक और छात्र बाल-बाल बचे.
वहीं फायरिंग की आवाज सुन तीनों विद्यालय के बच्चे दहशत में आ गए. बाद में शिक्षकों ने पौधारोपण के बाद गैवियन बनाने के लिए लाई गई ईंटों से बदमाशों पर फेंकना शुरू कर दिया. फायरिंग की आवाज सुन कुछ ग्रामीण भी विद्यालय की तरफ आने लगे. स्वयं को घिरता देख एक बदमाश बाइक स्टार्ट कर परिसर से निकला और अपने दोनों साथियों को कुछ आगे जाकर बैठाकर फरार हो गया.
पुलिस के आने के बाद भी दहशत का दिखा असर
इस घटना की सूचना मिलते ही थाने के अवर निरीक्षक अभिनंदन यादव टीम के साथ हरिहरपुर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने के बाद भी शिक्षक, छात्र और ग्रामीण सहमे नजर आए. उनका कहना था कि विद्यालय में इस तरह की यह पहली घटना है.
गोली की आवाज सुन स्कूल की रसोईया हुई बेहोश, मची अफरातफरी
विद्यालय में हथियार लहराने और गोलीबारी की घटना से अफरातफरी की स्थिति हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर प्राथमिक विद्यालय की रसोइया रंजू देवी बेहोश होकर गिर पड़ी. बाद में शिक्षकों ने पानी के छींटे मार उसे होश में लाया और उसे संभाला. वहीं प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्रा आयुष, अनुज, प्रेम, रितिका, रिया, सहाना खातून आदि इतने दहशत में थे कि वे किसी तरह रुक-रुककर अपना नाम बता पा रहे थे.
पूरे दिन घटना व पुलिस की कार्यशैली की चर्चा करते रहे लोग
विद्यालय परिसर में जुटे लोग इस बात की भी चर्चा कर रहे थे कि दिनदहाड़े इस तरह की घटना से स्पष्ट है कि बदमाशों के मन में पुलिस का कोई खौफ ही नहीं रह गया है. विद्यालय परिसर में हुई इस घटना से शिक्षकों में भी आक्रोश दिखा. लोगों ने कहा कि विशेश्वर हाई स्कूल सह इंटर कालेज परिसर में ही बदमाशों की इस करतूत का कोई और कारण भी हो सकता है, पुलिस को जांच करनी चाहिए. विद्यालय परिसर में हुई घटना के बाद स्कूल प्रबंधन भी सवालों के घेरे में आ गया. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.