सीवान : 12वीं के छात्र की निर्ममता पूर्वक कुच-कुच कर हत्या, प्राइवेट पार्ट भी काटा, विरोध में आगजनी और प्रदर्शन

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां 19 वर्षीय एक 12वीं के छात्र की बेहद हीं निर्ममता पूर्वक से हत्या कर दी गई. मामला ऑनर किलिंग का बताया जा रहा है. वहीं हत्या के विरोध में बुधवार को मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. घटना से आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल के सामने सड़क पर आगजनी करते हुए घंटों प्रदर्शन किया. मृतक की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के भवानी मोड निवासी अशोक महतो के 19 वर्षीय पुत्र संजय कुमार महतो के रूप में हुई है.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि मंगलवार की रात संजय अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, जहां लड़की के घर वालों ने दोनों को साथ पकड़ लिया उसके बाद संजय की निर्ममता पूर्वक कुच-कुच कर हत्या कर दी गई. हमलावर हत्यारों ने जहां संजय का सिर फाड़ डाला था, वहीं उसकी आंखे भी निकाल दी थी. इतना हीं नहीं उसके प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया था. मृतक की मां दुलारी देवी ने बताया कि मेरा बेटा संजय 12वीं का छात्र था, जो शहर के दक्षिण टोला में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. एक साल पहले फेसबुक पर मेरे बेटे संजय की दोस्ती हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रफीपुर गांव की लड़की से हुई थी, जिसके बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. लड़की भी लक्ष्मीनगर सीवान में रह कर 12वीं की पढ़ाई कर रही थी. जनवरी 2025 में लड़की के परिवार वालों को दोनों के प्रेम-प्रसंग के बारे में पता चल गया. उसके बाद पहले उन लोगों ने मेरे बेटे को डांटा और लड़की से दूर रहने की धमकी दी. जब मेरा बेटा और लड़की नहीं माने और एक-दूसरे से मिलते रहे तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के सामने दोनों को अलग होने के लिए परिवार वालों ने कहा. वहां पर प्रेमी जोड़ों ने कुछ नहीं कहा, लेकिन एक हफ्ते के बाद फिर से ये दोनों बाहर जाकर मिलना शुरू कर दिए. दोनों एक-दूसरे को छोड़ना नहीं चाहते थे. इसी बीच मेरे देवर की रफीपुर में हीं शादी तय हो गई. दो दिन पहले हीं उनका तिलक हुआ है, 05 मई को उनकी शादी होनी थी. इसी सिलसिले में बेटे का लड़की के गांव में आना-जाना लगा रहता था. मंगलवार की रात संजय अपनी चाची के मायके गया था. इस दौरान लड़की ने उसे देख लिया और उसको कॉल किया. उसने कहा कि मैं अपने घर से बाहर आ रही हूं तुम मुझसे मिलो. इस बात की भनक लड़की के घर वालों को लग गई. लड़की जैसे हीं उससे मिलने गई, परिजन पीछे से पहुंच संजय के साथ बेदर्दी से मारपीट करने लगे और उसको अधमरा कर जरती माई मंदिर के बाहर छोड़ दिया. मृतक के परिजनो ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन सिर्फ एक तरफ की हीं बात सुन रहा है. लड़का जब जिंदा था तो पुलिस को उसका बयान लेना चाहिए था, लेकिन उसने नहीं लिया.

बता दें कि बुधवार की सुबह डायल 112 की टीम को युवक घायल हालत में मिला था. उसे तत्काल सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगें. वे जान के बदले जान की मांग कर रहे थे. इस दौरान सड़क पर आगजनी भी की गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझा कर जाम को खत्म कराया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.