Abhi Bharat

सीवान : नौतन के पचलखी में भूमि विवाद में चली गोली, एक घायल

सीवान || जिले के नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी गांव में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति पर गोली चलने का मामला सामने आया है. इसको लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के पचलखी गांव निवासी नागेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सीवान रजिस्ट्री कचहरी में कातिब का काम करते हैं. प्रतिदिन की भांति मंगलवार को भी सुबह लगभग पौने 10 बजे के आसपास अपने पुत्र के साथ बाइक पर बैठकर कचहरी जा रहे थे, तभी पचलखी बाजार से पांच सौ गज पूरब में जीन बाबा के स्थान के समीप बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से तीन राउंड गोलियां चला दी, जिससे नागेन्द्र कुमार श्रीवास्तव लहूलुहान हो गये. वहीं उन्हें घायल देखकर अपराधी फरार हो गए. इसके बाद घायल व्यक्ति के पुत्र द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनके कंधे में गोली फंसने की बात बताई जा रही है.

वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वहां से दो खोखा बरामद करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है. उधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना का कारण पूर्व से चली आ रही भूमि विवाद बताई जा रही है. पीड़ित व्यक्ति के घर पर परिवार का कोई सदस्य नहीं मिला, जिससे स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि मामला भूमि विवाद से संबंधित है, अभी आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply