Abhi Bharat

सीवान : मैरवा में बीपीएससी शिक्षिका के पति को अगवा कर मारपीट और लूट

सीवान || जिले के नौतन थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के एक युवक को अगवा कर मारपीट कर नकदी सोने की चेन एवं मोबाइल फोन छीन लेने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के निवासी हितेश शर्मा है, जिसकी पत्नी सविता शर्मा मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में बीपीएससी शिक्षिका के तौर पर कार्यरत है.

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पति-पत्नी मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव निवासी परमेश्वर बरनवाल के मकान में किराए का कमरा लेकर रहते हैं. पीड़ित युवक गुरुवार को प्रातः 10 बजे के आसपास खाता खुलवाने हेतु मैरवा जाने के लिए तैयार था, तभी एक बाइक सवार युवक उनके पास आया और मैरवा जाने की बात करते हुए बाइक पर बैठा लिया. पीड़ित युवक ने समझा कि आसपास का कोई युवक है, जो उसे पहचानता है, वही उसे लेकर जा रहा है. जब बाइक सवार युवक लंगड़ा मोड़ से उत्तर दिशा की ओर बाइक घुमाया तो पीड़ित युवक ने पूछा कि इधर कहां लेकर जा रहे हो. इस पर बाइक सवार ने कहा कि इधर से भी रास्ता है, मैं लेकर चलता हूं. फिर वह एक बरगद के पेड़ के पास ले गया, जहां पहले मौजूद तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर पीड़ित को एक खंडहरनुमा मकान में ले जाया गया और मारपीट करते हुए पीड़ित के गले से सोने की चेन, 20 हजार रुपए नकदी तथा मोबाइल फोन छीन लिया गया. इसके बाद मोबाइल फोन का क्यूआर कोड व पासवर्ड पूछकर खाते के सारे पैसे ट्रांसफर कर लिया गया. इसके अलावा और पैसों की मांग की गई, जिसके लिए मना करने पर युवक की और भी ज्यादा पिटाई की गई. अंत में पीड़ित को झाड़ीनुमा जगह पर ले जाकर छोड़ दिया गया.

इसके बाद पीड़ित द्वारा एक राहगीर के मोबाइल फोन से अपनी शिक्षिका पत्नी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा 112 नंबर पर नौतन पुलिस को फोन किया गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को थाना ले जाने के बाद, स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर इलाज कराया गया. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा बताए जाने के आधार पर पीड़ित युवक ने खलवां गांव निवासी दो लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में थाना प्रभारी उमेश कुमार पासवान ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर खलवां गांव निवासी आर्यन उर्फ चीकू राय तथा बंटी राय के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले की छान-बीन की जा रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.