Abhi Bharat

सीवान : दरौंदा पुलिस के एएसआई की गला रेतकर हत्या, झाड़ियों में फेंकी गई लाश बरामद, जांच में जुटी पुलिस

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां दरौंदा थाना के एक अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर की गला रेतकर हत्या कर दी गई. गुरुवार की सुबह पुलिस ने दरौंदा-महाराजगंज मुख्य मार्ग के सिरसाव गांव के समीप सड़क किनारे स्थित झाड़ियों से एएसआई का शव बरामद किया. मृतक की पहचान अनिरुद्ध कुमार के रूप में हुई है जो दरौंदा थाना में लगभग डेढ़ सालों से एएसआई के पद पर पदस्थापित थे.

मृतक एएसआई की बरामद लाश एवं इनसेट में फाइल फ़ोटो

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अनिरुद्ध कुमार अपनी बाइक से सिरसाव गए थे. उनकी बाइक सड़क किनारे लगी पाई गई. वहीं सड़क से लगभग 200 मीटर पर ले जाकर झाड़ी के बीच में गला को निर्मम तरीके से रेतकर हत्या कर दी गई है. सुबह गांव के लोग जब शौच के लिए खेत में आए तो शव देख थाने को सूचना दी. सूचना पर पहुंची दरौंदा थाना पुलिस ने शव की पहचान अनिरुद्ध कुमार में रूप में करते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचना दी. सूचना मिलते हीं सीवान एसपी मनोज कुमार तिवारी, एसडीपीओ अमन के साथ-साथ स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.

वहीं स्थानीय लोगों की माने तो मृतक एएसआई का सिरसाव गांव में हीं किसी महिला के साथ अवैध संबंध था, इसको लेकर कई बार गांव के लोग व सहयोगियों के द्वारा समझाया भी गया था, लेकिन उनकी आदत में सुधार नहीं हुआ. वहीं घटना से भी स्पष्ट हैं कि किसी के बुलावे पर वे सादे कपड़े में बाइक से आए हैं और बाइक को सड़क किनारे भी लगाया गया है. उसके बाद आसानी से झाड़ी में ले जाकर गला को रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने भी बताया कि घटना से स्पष्ट है कि किसी के बुलाने पर ही अनिरुद्ध यहां आए है और उसके बाद हत्या को अंजाम दिया गया है. घटना की वास्तविक कारणों के लिए जांच शुरू कर दी गई है तथा प्राप्त जानकारी के आलोक में छापेमारी कराई जा रही है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply