Abhi Bharat

सीवान : ट्रक का चक्का खोल रहे चोरों और पुलिस के बीच मुठभेड़, फायरिंग में दो युवतियां घायल, दो चोर गिरफ्तार

सीवान || जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़ गांव में गुरुवार देर रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक का चक्का खोल रहे चोरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. वहीं अपराधियों द्वारा फायरिंग किए जाने के दौरान एक हीं परिवार की दो युवतियों को गोली लग गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं. हालांकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तत्काल दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घायल दोनों युवतियों को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रेसवार्ता करते सीवान एसपी पुरन कुमार झा

शुक्रवार को सीवान एसपी पुरन कुमार झा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुरुवार की रात पुलिस की डायल 112 टीम को भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के खोरी पाकड़ गांव में कुछ चोरों द्वारा सड़क पर खड़े एक ट्रक के पहिया खोले जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देख चोरों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसमें से दो गोली गांव के हीं दो युवतियों को जा लगी, जिससे वे घायल हो गईं. वहीं पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए दो चोरों को मौके से पकड़ लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों चोरों के पास एक पिस्टल और इसके देसी कट्टा बरामद हुआ है. साथ हीं साथ घटना स्थल से पांच खोखा, एक जिंदा कारतूस, एक पिकअप वैन एक जैक व चक्का खोलने के अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं.

चोरों की गोलियों से घायल युवतियां और उनके परिजन

वहीं एसपी ने बताया कि चोरों द्वारा फायरिंग किए जाने के दौरान दो गोली गांव की दो युवतियों को लगा गई, जिससे वे मामूली रूप से घायल हो गई. दोनों को इलाज हेतु सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो खतरें से बाहर हैं. एसपी ने कहा कि घायलों के परिजन चाहे तो वे अलग से भी केस दर्ज करा सकते हैं. बता दें कि घायल युवतियों की पहचान नीतू और अनु के रूप में की गई है. दोनों उस वक्त अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं, जब फायरिंग की घटना हुई. (लव प्रताप सिंह के साथ अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply