Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में युवक की गोली मारकर हत्या, विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

सीवान || जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के हरकेशपुर गांव में सोमवार की रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना आकिल टोला के बघौत बाबा स्थल, आरकेजी पब्लिक स्कूल के पास की है. मृतक की पहचान हरकेशपुर गांव निवासी रूदल यादव के 26 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार यादव के रूप में हुई है. वहीं घटना से नाराज लोगों ने मंगलवार को शव को सड़क पर रोड जाम करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और घंटो बवाल काटा.

मिली जानकारी के अनुसार, सुनिल कुमार यादव दिल्ली में पेंटर और प्लंबर का काम करता था, जो पिछले दो माह पहले घर आया था. उसकी कनपटी पर सटा कर गोली मारी गई है. मृतक चार भाईयों में तीन नम्बर था, एक भाई विदेश रहता है. तीन भाइयों के नाम रंजीत कुमार, सुजीत कुमार और गुड्डू कुमार है. मृतक के पटीदार सिमेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी. 2022 में चंदन कुमार यादव हत्या के बाद लागातार धमकियां मिली थी. ग्रामीण सिमेन्द्र यादव ने कहा कि चंदन कुमार यादव की हत्या के बाद मुझे और सुनील कुमार यादव दोनों को ही धमकी मिली थी, मैने अपनी सुरक्षा के लिए थाना में आवेदन भी दिया था.

वहीं परिजनों ने बताया कि सोमवार संध्या घर से आकाशी मोड़ के लिए गए थे, जहां देर रात्रि तक नहीं पहुंचने पर खोजबीन किया गया मगर कुछ अता-पता नहीं लगा. मंगलवार की अहले सुबह खबर मिली तो आकर देखा कि बघौत बाबा स्थल पर आरकेजी पब्लिक स्कूल के नजदीक गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटनास्थल से पुलिस को दो खाली खोखा और मृतक का बाइक बरामद हुआ है. वहीं मृतक का मोबाइल गायब है. उधर, हत्या की खबर सुनकर कर मौके पर पहुंची दर्जनों महिलाएं चित्कार मार कर रोने बिलखने लगी, लाख समझाने के बाद भी नहीं समझ पा रही थी. घटनास्थल के बाद शव को मांझी बरौली मुख्य पथ को आकाशी मोड़ के पास मुख्य सड़क पर रख कर शव को महिलाएं उठने नहीं दे रही थी. हत्या को प्रशासन की विफलता कह रही महिलाओं को लाख समझाने के बाद सड़क से जाम हटा, तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा गया.

मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, एस आई राकेश रंजन के अलावे दर्जनों पुलिस बल के जवान मौजूद रहे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.