Abhi Bharat

सीवान : मैरवा के तितरा में युवक का घर से अपहरण करने के बाद गोली मारकर हत्या, विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

सीवान || जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा गांव में रविवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को उसके घर से अगवा करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी और शव को तितरा बाजार के समीप स्थित एक स्कूल के पीछे फेंक कर फरार हो गए. मृतक की पहचान तितरा निवासी भगवान यादव के पुत्र विशाल यादव के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय विशाल यादव को रविवार की रात्रि 8 बजे चार की संख्या में आए अपराधियों ने उसके दरवाजे से उठाकर ले जा कर गोली मार कर संकल्प पेट्रोलियम तितरा के समीप एक स्कूल के पीछे शव फेक फरार हो गए. परिजनों का आरोप था कि विशाल यादव का अपहरण होते हीं स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस तीन घंटे बाद पहुंची. तबतक अपहरणकर्ता घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. उधर, इस बात की चर्चा है कि घटना से नाराज लोगों ने देर से पहुंचे पुलिसकर्मियों की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की.

वहीं हत्या और पुलिस की निष्क्रियता से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार की अहले सुबह मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर प्रदर्शन करते हुए दोषियों पर कार्रवाई और मुवावजे की मांग के साथ थानाध्यक्ष को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 मैरवा चंदन कुमार ने पीड़ित के परिजनो का बयान दर्ज कराते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कही. वहीं सोमवार को एसपी अमितेश कुमार ने भी घटना स्थल जाकर जांच पड़ताल की. एसपी ने कहा कि घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा पुलिस की पिटाई किए जाने की बात असत्य है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply