सीवान : बड़हरिया के माधोपुर गांव के युवक की थावे के कबिलसवा नहर पर चाकू गोदकर हत्या, मित्र गिरफ्तार

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी 20 वर्षीय युवक बिक्की कुमार साह की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. घटना गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के कबिलसवा नहर के पश्चिम हुई.

मृतक शिक्षक धर्मेंद्र शाह का इकलौता पुत्र था. वह पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा था. दशहरा पूजा में अपने गांव आया था. परिजनों के अनुसार, गांव स्थित काली मंदिर में परिवार संग पूजा अर्चना कर रविवार की रात लगभग 7:45 बजे बिक्की अपने गांव के साथी नीतीश मांझी के साथ यमुना गढ़ देवी मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकला था कि करीब 8:20 बजे नीतीश मांझी ने फोन कर बताया कि बिक्की की कबिलसवा नहर के पश्चिम चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इससे पहले 112 पुलिस टीम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज पहुंचा चुकी थी. घटना की सूचना पर अस्पताल में सदर एसडीपीओ भी मौजूद रहे.
मौके पर मौजूद नीतीश मांझी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. शव की स्थिति से यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले हथियारों से मारपीट की गई थी. इससे अंदेशा है कि वारदात में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं. मृतक के चार छोटी बहनें हैं. इकलौते बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्या के पीछे दुश्मनी या प्रेम-प्रसंग आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.