सीवान : चेहल्लुम का जुलूस देखने गोपालगंज गए बड़हरिया के युवक की चाकू मारकर हत्या, एक घायल, विरोध में सड़क जाम
सीवान || गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के धरम परसा बाजार में रविवार की रात बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान माधोपुर निवासी विपिन गिरी के 18 वर्षीय पुत्र विनय गिरी के रूप में हुई, जो धरम परसा में अपने एक दोस्त के साथ चेहल्लुम के गवारा जुलूस को देखने गया था. वहीं बदमाशों ने उसके दोस्त बड़हरिया थाना क्षेत्र के कालू छपरा निवासी बहारन गद्दी के पुत्र सलमान को भी चाकू मार कर घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी फरार हो गए.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही बड़हरिया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा एव मांझा थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और चाकू के हमले से मृत युवक के शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया, जबकि चाकू लगने से घायल सलमान को थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल दोनों थाने की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं हत्या के खिलाफ सोमवार की सुबह परिजनों ने थाना चौक पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे, जिसके कारण घंटों यातायात प्रभावित रहा.
बताते चले की हत्या के मामले में माधोपुर के पश्चिम टोला के ही एक युवक का नाम सामने आने के बाद बड़हरिया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर पर छापामारी की और उसके भाई को गिरफ्तार कर मांझा थानाध्यक्ष के सुपुर्द कर दिया. उसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जाम हटाया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, विनय गिरी अपने साथियों के साथ धरम परसा में लगने वाले अखाड़ा जुलूस मेला को देखने के लिए गया था, जहां बदमाशों ने मेला से डेढ़ किलो मीटर की दूरी पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.