सीवान : भूमि विवाद में चाकू मारकर युवक की हत्या, कई घायल

सीवान || जिले के पचरुखी प्रखंड के पपौर गांव में बुधवार कों भूमि विवाद में एक युवक कों चाकू मार दिया गया, जिसके बाद घायल को सदर अस्पताल सीवान ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह पपौर गांव में दो पट्टीदारो भीम तिवारी व बृजकीशोर तिवारी के बिच जमीन खरीद-बिक्री के विवाद में झड़प हो गई. जिसमे एक दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडो से प्रहार किया गया. इसी दौरान भीम तिवारी के पक्ष के किसी सदस्य द्वारा दूसरे पक्ष बृजकिशोर तिवारी के लड़के केशव तिवारी (30 वर्ष) पर चाकू से वार कर घायल कर दिया गया. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से घायल कों सदर अस्पताल सीवान लाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई.
वहीं घटना की सुचना मिलते हीं सराय ओपी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे और मामलें की जांच शुरू कर दी. वहीं सदर अस्पताल पहुंच कर घायल से भी पुलिस ने पूछताछ किया. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच जमीन विवाद कों लेकर यह घटना हुई है. इस घटना में दोनों पक्ष से कई अन्य लोग भी घायल हुए है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम कर कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).