सीवान : बैडमिंटन खेलने के दौरान हुए विवाद में युवक की चाकू मार कर हत्या
सीवान || जिले के लकड़ी नबीगंज थाना अंतर्गत जलालपुर गांव में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. हत्या में गांव के हीं कुछ लोगों पर आरोप लग रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना का मुख्य कारण बच्चों में बीच बैडमिंटन खेलने के दौरान हुए मामूली विवाद बताया जाता है. इस सिलसिले में मृतक की पत्नी जमीला खातून ने अपने ही रिश्तेदारों पर चाकू से मार कर हत्या करने का आरोप लगा रही है. घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुटी हुई है.
उधर, घटना के बाद सभी आरोपी अपना घर में ताला बंद कर फरार हैं. फिलवक्त, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है. (ब्यूरो रिपोर्ट).