सीवान : जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती
सीवान || जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दिए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. घटना कर्णपुरा मिडिल स्कूल के पास की बताई जा रही है, जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने युवक पर फायरिंग कर दी.
गोली लगने से घायल युवक की पहचान कर्णपुरा बाजार निवासी मनीष यादव के रूप में हुई है.
घायल के परिजनों के अनुसार, मनीष कुमार शौच के लिए घर से बाहर निकला था, तभी घात लगाए अपराधियों ने उस पर अचानक हमला कर दिया और गोली मार दी. गोली लगते हीं मनीष कुमार जमीन पर गिर पड़ा घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को तत्काल सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार, युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
वहीं परिवार वालों का कहना है कि यह घटना पुराने जमीनी विवाद को लेकर अंजाम दी गई है. उन्होंने रौनित कुमार, पिता रविंद्र यादव पर गोली मारने का आरोप लगाया है. इधर, घटना की सूचना मिलते हीं जीबी नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. (सीवान से लव प्रताप सिंह की रिपोर्ट).