सीवान : बहन की भेजी हुई राखी लेने जा रहे रेस्टोरेंट संचालक की गोली मारकर हत्या

सीवान || रक्षाबंधन से ठीक 12 घण्टा पहले बहन की राखी लेने गए भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है. घटना जीरादेई थाना इलाके के रेपरा गांव के पास गैस एजेंसी के पास की है, जहां 35 वर्षीय विपेन्द्र कुमार को अपराधियों ने घेरकर छः गोलियां मार उसे मौत की नींद सुला दिया.

परिजनों के मुताबिक, विपेन्द्र की बहन मुंबई में रहती है, उसने राखी भेजी थी. कूरियर वाले ने फोन कर विपेन्द्र को रेपुरा बाजार बुलाया था. विपेन्द्र अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से रेपुरा जा रहा था कि तभी गैस एजेंसी के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने घेर कर विपेन्द्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोली लगते ही विपेंद्र सड़क पर गिर पड़ा, जबकि उसका साथी किसी तरह भाग कर गांव पहुंचा और घटना की सूचना दी. परिजन उन्हें आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. एक्स-रे रिपोर्ट के मुताबिक विपेंद्र को सर, गर्दन, सीने, पेट, पैर और हाथ में गोली मारी गई है. पैर के अंगूठे पर रगड़े जाने का निशान है. शरीर देखकर लग रहा है कि हत्या के बाद उसे घसीटा गया है.
वहीं पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है. विपेंद्र के साथ बाइक पर बैठा दोस्त बोला ‘हम जैसे ही रेपुरा गैस एजेंसी के पास पहुंचे तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने विपरेंद्र के पेट में गोली मार दी, मैं मौके से जान बचाकर भाग निकला. एक मोटरसाइकिल पर दो लोग थे और दोनों ने हेलमेट पहन रखा था।’ गांव वालों ने बताया कि मुंबई से विपेंद्र की बहन ने राखी भेजी थी. एक फोन आया जिसके बाद विपेंद्र अपने एक परिचित के साथ मोटरसाइकिल से राखी लेने की बात कह रेपुरा जा रहा था. पहले से घात लगाए अपराधियों ने विपेंद्र की गाड़ी के करीब आकर उसके पेट में रिवॉल्वर सटाते हुए गोलियां दाग दी. विपेंद्र अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गया और मोटरसाइकिल पर उसके साथ बैठे परिचित ने मौका देख वहां से फरार हो गया. नीचे गिरने के बाद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए गोलियों से विपेंद्र को भून डाला. विपेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था. तीनों विदेश में नौकरी करते थे, विपेंद्र दो-तीन साल पहले गांव आ गया और गांव में ही ट्रैक्टर खरीद कर खेती-बाड़ी का काम करने लगा. इसके अलावा वो जीरादेई बाजार पर भावना रेस्टोरेंट चलाता था.।विपेंद्र शादीशुदा था, उसके दो बेटे और एक बेटी है. परिवार के लोगों ने बताया कि विपेंद्र बहुत ही वह हंसमुख था, उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. ये भी पता चला है कि वो किसी बात को लेकर कुछ दिनों से परेशान चल रहा था. वह शाम को छः बजे के बाद से घर से बाहर नहीं निकलता था. (ब्यूरो रिपोर्ट).