Abhi Bharat

सीवान : मलमलिया चौक पर मामूली विवाद ने लिया खूनी रूप, तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

सीवान || जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलमलिया चौक पर शुक्रवार क़ी शाम एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. देखते हीं देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि धारदार हथियार से हमला कर तीन लोगों की मौके पर हीं हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, वही दो लोगों के गायब होने क़ी भी सूचना प्राप्त हो रही है.

मृतकों की पहचान कौडिया बाइसटोली के निवासी सूचित सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह, पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह के पुत्र रोहित सिंह और राजनारायण सिंह के पुत्र कन्हैया सिंह के रूप में हुई है. वहीं घायलों में सूरज सिंह का पुत्र करण कुमार और टुनटुन सिंह का पुत्र रौशन कुमार शामिल हैं. वही हमलावर भी उसी कौड़िया गांव के शत्रुघ्न सिंह व उनके साथी बताये जा रहे हैं. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बसंतपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

घटना के बाद मलमलिया चौक पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पुलिस द्वारा एहतियातन सभी दुकानें बंद करवा दी गई हैं और चौक पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. आसपास के कई थानो क़ी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची हुई हैं. आवागमन पूरी तरह बाधित है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं सीवान एसपी मनोज कुमार तिवारी ने भी घटनास्थल पर पहुंच मौके पर मौजूद पदाधिकरियों से जानकारी हासिल कर आगे क़ी कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष सुजीत कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply