Abhi Bharat

सीवान : दरौली के डुमरहर गांव में अधेड़ की बेरहमी से की गई हत्या, परिजनों ने खून से लथपथ हालत में देखा शव

सीवान || जिले के दरौली थाना क्षेत्र डुमरहर गांव बुधवार की सुबह अधेड़ की हुई सिर कुचलकर निर्मम हत्या से हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव निवासी नंदलाल राम 52 वर्ष के रूप में हुई है.

परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब वह अपने बथान पर आए, जिसके बाद उन्होंने देखा कि खून से लथपथ हालत में वह बिस्तर पर पड़ा हुआ है. घटना के बाद परिजनों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने कहा कि उसकी हत्या वजनदार व नुकीली चीज से हुई है. उसके सर, आंख, गले, होठ, नाक पर गंभीर चोट के निशान मिले थे.

वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ चंदन कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एसआई अनोज कुमार, एसआई अमितोश कुमार, एएसआई छत्रपति शिवाजी सिंह, एसआई अजय कुमार, एएसआई परमानंद यादव ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया.

घटना के बाद परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल

दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में बुधवार की सुबह अधेड़ की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उसके परिवार में उसकी पत्नी हेमा देवी और बेटे अमरजीत राम, इंद्रजीत राम के साथ लड़की निशा कुमारी है. उसकी पत्नी उसे बार-बार याद करके बेहोश हो जा रही थी और यही कह रही थी कि अब उसका भरण पोषण कौन करेगा. तीनों बच्चे पिता के शव से लिपटकर रो रहे थे और यही कह रहे थे कि हमने आखिर भगवान का क्या बिगाड़ा था, जो उन्होंने इस दिन को हमारे सामने लाकर रख दिया.

गांव में पुलिस केआर रही कैंप

प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है कि घटना के बाद पुलिस परिजनों से लगातार पूछताछ कर रही है, अभी तक घटना के संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस गांव में ऐहतियात के तौर पर लगातार कैंप कर रही है. वहीं उन्होंने बताया कि मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply