Abhi Bharat

सीवान : रघुनाथपुर में सरेआम ज्वेलरी शॉप में लूट, बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग करते हुए लुटे 20 लाख के आभूषण

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टांडी बाजार में दिनदहाड़े नकाबपोश और हथियारबंद अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान में धावा बोलते हुए करीब 20 लाख के आभूषण और नकद लूट लिए और आराम से फरार हो गए. अपराधियों ने लूट के दौरान कई राउंड फायरिंग भी की. वहीं लूट को अंजाम देकर भाग रहे लुटेरों का किसी ने छत से वीडियो शूट कर लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लुटेरों को फायरिंग कर भागते हुए साफ देखा जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, घटना लगभग दोपहर 12 बजे की है, जब दो बाइक पर सवार छः से सात अपराधी टांडी बाजार स्थित एक आभूषण दुकान पर पहुंचे और दुकान में प्रवेश करते हीं हथियार तान दिए. अपराधियों ने दुकान मालिक और ग्राहकों को पिस्तौल की नोक पर बंधक बनाकर तिजोरी से ज्वेलरी और नकदी लूट ली और फायरिंग करते हुए भाग निकले.

अपराधियों द्वारा फायरिंग किए जाने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए एक अपराधी को मौके पर हीं दबोच लिया, जबकि बाकी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. पकड़ा गया बदमाश भीड़ के हत्थे चढ़ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीवान एसपी मनोज कुमार तिवारी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत इलाके की नाकेबंदी कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. वहीं एसपी मनोज कुमार तिवारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते हीं स्थानीय पुलिस द्वारा लुटेरों का पीछा कर एक लुटेरे को पकड़ लिए गया, जो पहले भी आभूषण लूटपाट के मामले में जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द हीं कांड में शामिल अन्य अपराधियों को भी पकड़ लिया जाएगा. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply