Abhi Bharat

सीवान : दिन-दहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में 20 लाख की डकैती, छः बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग कर फैलाई दहशत

सीवान || जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोरिपाकड़ बाजार में मंगलवार की शाम करीब 3:30 बजे बेखौफ बदमाशों ने एक ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाते हुए दिन-दहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. मनमोहित ज्वेलर्स नामक दुकान में घुसे छः नकाबपोश बदमाशों ने दुकानदार को हथियार के बल पर बंधक बनाकर करीब 20 लाख रुपये के गहने और नकदी लूट लिए और फिर गोलियां बरसाते हुए फरार हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार, लुटेरे तीन स्प्लेंडर मोटरसाइकिलों पर सवार होकर बाजार पहुंचे थे. कुछ हीं पलों में दुकान में धावा बोलते हुए उन्होंने दुकानदार अजय-विजय को कब्जे में ले लिया. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग कर पूरे बाजार में दहशत फैला दी. गोली की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई और आसपास की अधिकांश दुकानें तुरंत बंद हो गईं.

वहीं घटना की खबर फैलते हीं मौके पर भारी भीड़ जुट गई और पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई. महाराजगंज एसडीपीओ ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और टीमों को त्वरित जांच के निर्देश दिए. पुलिस को घटनास्थल से लुटेरों द्वारा फेर किए गए गोलियों के दो खोखें भी बरामद हुए. फिलवक्त, पुलिस ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. वहीं घटना से स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों ने प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply