Abhi Bharat

सीवान : बचपन के दोस्त ने युवक को मारी गोली, गर्दन से होकर गोली निकली बाहर, पटना रेफर

सीवान || जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के सतवार गांव में गुरुवार को बचपन के दोस्त ने अपने हीं दोस्त को गोली मार दिया. गोली युवक के गाल में लगी, जो गर्दन के आर-पार हो गई. गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायल सतवार गांव निवासी दादुल हुसैन के 19 वर्षीय बेटे अहमद हुसैन है.

घटना के संबंध में घायल परिजनो ने बताया कि अहमद सुबह अपने क्लिनिक में खाना पहुंचाकर घर लौट रहा था, जैसे हीं वह घर के सामने एक पेड़ के पास पहुंचा, तभी उसके दोस्त हंसी मजाक कर रहे थे. इसी दौरान एक दोस्त ने मजाक में गोली चला दी, जिससे लहूलुहान होकर वहीं गिर गया. घटना के बाद मौके से सभी फरार हो गए. उसके गाल पर सटाकर गोली चला दी. गोली गर्दन से होकर बाहर निकल गई, जिससे अहमद मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल अहमद को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही जीबी नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी जीत मोहन कुमार ने बताया कि एक युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिली है और उसे उपचार के लिए पटना रेफर किया गया है. दोस्त ने हीं गोली मजाक मजाक में मारी है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया. परिजनों की ओर से अभी तक आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलते ही मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply