Abhi Bharat

सीवान : स्वर्ण व्यवसाई से तीन किलो चांदी और 200 ग्राम सोना समेत दो लाख नगद की लूट

सीवान || जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के आकाशी मोड़ पर स्थित न्यू प्रकाश ज्वेलरी शॉप के मालिक प्रकाश कुमार से लाखों की लूट का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार संध्या साढ़े छः बजे की बताई जा रही है.

इस संबंध में स्वर्ण व्यवसाई प्रकाश कुमार ने बताया कि शाम सवा छः बजे दुकान बंद कर घर जा रहा था तभी पीछे से एक बाइक पर तीन की संख्या में सवार लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. तीनों चेहरे पर नकाब लगाए हुए अपाची बाइक से थे, एक गोरा था और दो सांवले थे. प्रकाश ने बताया कि एक साल पहले भी उन पर जानलेवा हमला किया गया था. प्रकाश ने यह भी बताया कि उनके बाइक की डीक्की में तीन किलो चांदी, 200 ग्राम सोना और नगर 2 लाख रुपए थे, को अपराधियों ने लूट लिया. पीछे से आए अपराधियों ने लात से मार कर बाइक को गिरा दिया और एक हवाई फायरिंग किया और प्रकाश जैसे ही अपना मोबाइल लेकर के वीडियो बनाना चाहे तब तक सामने से फायर किया, जिसमें प्रकाश बाल-बाल बच गए. लात मारकर डिक्की तोड़ा और डिक्की में रखे हुए सारे जेवरात और नगद को लेकर के रतनपुरा हाई स्कूल से पूर्व के तरफ मुख्य सड़क अफराद की तरफ फरार हो गए.

घटना के बाद व्यवसाईयों में दहशत है. आस पड़ोस के लोग भी दहशत में जी रहे हैं. लोगों का कहना है कि आए दिन अपराधी प्रवृत्ति के लोग चक्कर काटते रहते हैं. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply