Abhi Bharat

सीवान : 15 वर्षीय लड़की की हत्या कर लाश को पेड़ से बांधा, 10 दिन पहले बच्चों के नहाने को लेकर हुआ था विवाद

सीवान || जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसाव गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर शव को गांव के एक पेड़ से बांध दिया गया. मृतका की पहचान रामसेवक मांझी की 15 वर्षीय बेटी रेणू कुमारी के रूप में की गई है.

मृतका की फ़ाइल फोटो

प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब 10 दिन पूर्व गांव में बच्चों के नहाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. मामले में दोनों पक्षों ने बसंतपुर थाना में आवेदन दिया था. जिसके बाद पुलिस ने आपसी समझौता कराते हुए सुलह करा दी थी. हालांकि मंगलवार को उस पुराने विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. मंगलवार की सुबह रेणू धान रोपने खेत जा रही थी की तभी कुछ लोगों ने उसे जबरन पकड़ लिया. परिजनों का आरोप है कि रेणू के साथ पहले मारपीट की गई और फिर उसकी हत्या कर शव को गांव के एक पेड़ से बांध दिया गया. खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने यह दृश्य देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही बसंतपुर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को पेड़ से उतरवा कर उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस डिजिटल साक्ष्य एकत्र करने के साथ ही हत्या के कारणों और आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है. बसंतपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पहले हुए विवाद में सुलह करा दी गई थी, लेकिन मंगलवार को नाबालिग की निर्मम हत्या की सूचना मिली. मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. मृतका के परिजनों से पूछताछ कर विस्तृत जानकारी ली जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि जल्द हीं मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply