सीतामढ़ी : बेलसंड में सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
सीतामढ़ी || जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मृतक की पहचान सरैया निवासी नरेश के रूप में की गई है.

घटनास्थल से मृतक की साइकिल भी बरामद की गई है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और नहीं, बल्कि इसी स्थान के आसपास की गई होगी. प्रारंभिक जांच में हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सुबह के समय सड़क किनारे शव पड़ा देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। देखते ही देखते पूरे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी. बेलसंड थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन तेज कर दी गई है. इस वारदात से पूरे बेलसंड क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).