सीतामढ़ी : रीगा में बदमाशों ने की दुकानदार की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
सीतामढ़ी || जिले के रीगा थाना क्षेत्र के भोरहा गांव के वार्ड नंबर-13 में शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने एक दुकानदार की निर्मम हत्या कर दी. मृतक की पहचान बेचू महतो के रूप में की गई है, इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
सूत्रों से मिली के अनुसार, बेचू महतो अपनी दुकान बंद कर घर लौटे थे, लेकिन कुछ देर बाद वे फिर दुकान की ओर गए और उसके बाद वापस नहीं लौटे. देर रात ग्रामीणों ने उनका शव बरामद किया. घटनास्थल पर रीगा थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि शव पर विशेष रूप से प्राइवेट पार्ट के पास चोट के निशान पाए गए हैं.
फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि हत्या के सभी संभावित कारणों पर जांच की जा रही है और शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. (ब्यूरो रिपोर्ट).