सीतामढ़ी : ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, गुस्सायी भीड़ ने घटनास्थल से पुलिस और मीडिया को खदेड़ा

सीतामढ़ी || जिले से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार की सुबह ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश शर्मा उर्फ मनोहर शर्मा की सरेआम बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी आपचे बाइक पर सवार होकर आये और फायरिंग कर ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर मौके से फरार हो गए. वहीं हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को भीड़ ने खदेड़ कर भगा दिया. गुस्साए भीड़ को देखकर पुलिस घटनास्थल से जान बचाकर भाग गई. इसके बाद कई थानों की पुलिस के साथ सीतामढ़ी एसपी ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत करवाने की कोशिश की. घटना जिला के डुमरा थाना अंतर्गत लगमा गांव की है.

स्थानीय लोगों का कहना है की गणेश शर्मा ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने उसे अनदेखा कर दिया. लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही और निकम्मेपन के कारण जिला मे कई बड़ी घटना हुई है. वहीं घटना के बाद एक किलोमीटर की दुरी तक जाम लग गया, जिससे दर्जनों गाड़ियों भीड़ में फंसी रही.
वहीं न्यूज़ कवर करने गये मीडियाकर्मियों के साथ भी भीड़ ने दुर्व्यवहार किया. लोगों ने पत्रकारों के कैमरे बंद करवा दिए और मीडियाकर्मियों को धक्का देकर कवरेज रोकने का प्रयास किया. फिलहाल, गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.