Abhi Bharat

सीतामढ़ी : बंधन बैंक के कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती

सीतामढ़ी || जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के पचटकी राम गांव में मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मचारी को गोली मार दी. गोली लगने से घायल कर्मचारी सरवन कुमार सड़क किनारे गिड़ गया. वहीं जैसे ही घटना की ख़बर आसपास के लोगो को लगी अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

घायल बैंक कर्मी

वहीं घायल बैंककर्मी को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरगनिया पहुंचाया गया, जहां अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते हीं बैरगनिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची गई और घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई में जूट गई.

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि मामला लूटपाट या आपसी रंजिश का हो सकता है. पुलिस ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रहे है. वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि बैरगनिया के सभी इलाके में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे वे भयभीत हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply