Abhi Bharat

समस्तीपुर : तीन बच्चों की मां से मिलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा, आधा सिर और मूंछ मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया

समस्तीपुर || जिले के घटहो थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम-प्रसंग को लेकर बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक युवक के साथ ग्रामीणों ने अमानवीय व्यवहार करते हुए उसके सिर के बल और मूंछ को आधा मुड़ाकर पूरे गांव में घुमाया. युवक का गांव की एक तीन बच्चों की मां से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली जिले के महनार निवासी युवक दिल्ली में काम करता है. वहीं उसकी पहचान मुसापुर गांव की एक शादीशुदा महिला से हुई, जिसके तीन बच्चे हैं. समय के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता प्रेम में बदल गया. कुछ दिन पहले दोनों अलग-अलग अपने-अपने गांव लौट आए थे. देर रात युवक महिला से मिलने के इरादे से मुसापुर गांव पहुंचा. इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. पूछताछ में दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने की इच्छा जताई, लेकिन नाराज ग्रामीणों ने अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए युवक को सजा दे दी. ग्रामीणों ने युवक का आधा सिर और मूंछ जबरन मुंडवा दिया और उसे पूरे गांव में घुमाया. घटना का वीडियो मौके पर मौजूद कई लोगों ने बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि युवक किसी तरह मौका पाकर वहां से भाग निकला, जिसके बाद से वह लापता है. इस घटना को लेकर गांव में चर्चा तेज है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply