समस्तीपुर : कातिल पत्नी को पुलिस ने पूछताछ के बाद भेजा जेल, प्रेमी है अब भी फरार

समस्तीपुर || जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनियां रघुकंठ वार्ड संख्या-46 में शुक्रवार की देर रात सोनू कुमार (30 वर्ष) की हत्या मामले में मृतक की पत्नी स्मिता झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं उसके प्रेमी हरिओम की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने दबिश तेज कर दी है.
बता दें कि मृतक के पिता टूनटून झा ने इसको लेकर मुफस्सिल थाने में अपनी बहू स्मिता झा और ट्यूशन शिक्षक हरिओम को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि उनका पुत्र सोनू झा ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. घर की जिम्मेदारी सोनू के हीं कंधे पर थी. शुक्रवार रात करीब सोनू ई-रिक्शा लेकर घर लौटा था, उस वक्त वह घर के दरवाजे पर सो रहे थे. रात में घर के अंदर क्या हुआ, उन्हें पता नहीं चला. सुबह परिवार के लोगों से घटना की जानकारी हुई.
इधर, पुलिस हिरासत में स्मिता झा ने बताया कि उसका अपने पति से अक्सर विवाद होते रहता था. इस दौरान वह ट्यूशन शिक्षक हरिओम के संपर्क में आयी. इस दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी. स्मिता के साथ उसके पति द्वारा मारपीट किया जाना हरिओम को अच्छा नहीं लगता था. इसके बाद दोनों ने सोनू को रास्ते से हटाने की सोची. शुक्रवार की रात भी जब सोनू घर आया तो वह फिर से अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. इसके बाद स्मिता ने फोनकर हरिओम को बुलाया. दोनों ने मिलकर सोनू के सिर पर डेगजी से वार कर बेहोश कर दिया और जमकर उसके साथ मारपीट की, फिर सोनू को बिजली का करंट लगा दिया. इस दौरान उसके शरीर पर कई जगह चोटे दी गयी. बिजली के तार से हीं उसका गला घोंट उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद हरिओम वहां से फरार हो गया.
शनिवार की सुबह होने पर परिवार के लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. इस दौरान शक के आधार पर मृतक सोनू की पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया. इसके बाद सोनू की पत्नी को जेल भेज ट्यूशन शिक्षक हरिओम की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी हुई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).