समस्तीपुर : विद्यालय के नाइट गार्ड को बदमाशों ने गोली मारकर किया घायल

समस्तीपुर || जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर सकड़ा में बुधवार की अज्ञात अपराधियों ने विद्यालय में ड्यूटी कर रहे नाइट गार्ड को गोली मार दिया. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल गार्ड को स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक देख समस्तीपुर रेफर कर दिया.

जख्मी को शहर के कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान महमदपुर सकड़ा वार्ड नंबर-3 निवासी 37 वर्षीय उमेश कुमार यादव के रूप में हुई है. उमेश स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महमदपुर सकड़ा में नाइट गार्ड के पद पर कार्यरत हैं. घटना के समय वे विद्यालय गेट पर मौजूद थे, तभी दो बदमाश पहुंचे और नजदीक से गोली चला दी. गोली उनकी जांघ में लगने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली लगते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में घायल को पहले दलसिंहसराय ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए समस्तीपुर रेफर कर दिया. फिलहाल, उमेश का इलाज समस्तीपुर में चल रहा है. इधर, विभूतिपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उमेश को जांघ में गोली लगी है.
वहीं पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है. इधर, वारदात के बाद स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बदमाश पहले से ही विद्यालय के पास घात लगाए बैठे थे और वारदात के बाद पास में खड़ी गाड़ी से फरार हो गए. यह घटना न केवल इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है बल्कि विद्यालय जैसे सार्वजनिक स्थल की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (ब्यूरो रिपोर्ट).