समस्तीपुर : बूढ़ी गंडक नदी के किनारे से मिला 15 वर्षीय नीतीश कुमार का शव, इलाके में फैली सनसनी

समस्तीपुर || जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसारी वार्ड संख्या-18 में शुक्रवार की देर शाम एक 15 वर्षीय किशोर का शव बुढ़ी गंडक नदी किनारे ढाब में बरामद होने के बाद सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान स्थानीय नंदकिशोर महतो के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गयी है.

बताया जाता है कि नदी किनारे शाम करीब साढ़े चार बजे ग्रामीणों ने शव को देखा और इसकी सूचना डायल-112 पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि शव का हाथ प्लास्टिक की रस्सी से बंधा हुआ था जबकि पैर जाल में लिपटा हुआ था. मृतक का शर्ट घटनास्थल पर पड़ा हुआ मिला, जबकि शरीर पर केवल हाफ पैंट थी. किशोर के शरीर पर कई जगह निशान पाए गए हैं, वहीं गर्दन पर गहरे जख्म के निशान है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि गर्दन पर बदमाशों ने बांस की कमची से काटकर किशोर की हत्या की है.
इधर, घटना की जानकारी मिलते हीं बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए. किशोर की नृशंस हत्या से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. परिजन आक्रोशित हैं और जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फ़िलवक्त, मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).