समस्तीपुर : किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र की गोली मारकर हत्या

समस्तीपुर || शहर के भवानी नर्सिंग होम गली में शनिवार की देर रात एक युवक की कमरे के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई. रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना और मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी, मृतक की पहचान राहुल कुमार (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो खानपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-5, खानपुर पंचायत का निवासी था. वह शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था.
बताया गया कि राहुल को आंख के पास गोली मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वह भवानी नर्सिंग होम गली में एक कमरे में किराए पर रहता था. घटना के बाद उसका रूम पार्टनर फरार बताया जा रहा है, जिससे संदेह और गहराता जा रहा है. पुलिस को कमरे से एक अतिरिक्त गद्दा, फ्रिज और अन्य घरेलू सामान मिले हैं, जिससे संभावना जताई जा रही है कि किसी परिचित व्यक्ति ने ही देर रात कमरे में आकर वारदात को अंजाम दिया है. पिता राम नरेश महतो ने बताया कि उन्हें पुलिस की सूचना पर घटना की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि राहुल यहां रहकर पढ़ाई करता था और किसी विवाद की जानकारी उन्हें पहले नहीं थी.
वहीं प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि देर रात किसी विवाद के दौरान युवक को गोली मारी गई. शव कमरे की चौकी पर पड़ा मिला. रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन जब्त कर स्वजनों से संपर्क किया और फोरेंसिक जांच के लिए एसएसएल टीम को बुलाया, मकान मालिक घटना के समय मौके पर नहीं थे, बताया गया कि अधिकांश किरायेदार भी पर्व के कारण अपने घर गए हुए थे. सूचना मिलने पर मकान मालिक घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पुलिस ने उनसे पूछताछ की. (ब्यूरो रिपोर्ट).