Abhi Bharat

समस्तीपुर : कलयुगी दामाद ने की सास-ससुर की हत्या, विरोध में आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त

समस्तीपुर || जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के सुरहा गांव में पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है. 10 दिन पहले एक कलयुगी दामाद ने सोए हुए सास-ससुर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस हमले में ससुर की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल सास का अस्पताल में इलाज चल रहा था. बीती रात उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में आक्रोश की लहर दौड़ गई.

वहीं सास की मौत की खबर फैलते हीं स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर हसनपुर थाना क्षेत्र के मेदो चौक में विरोध प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन इस कदर उग्र हो गया कि लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव कर दिया और पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. स्थिति को काबू में करने के लिए आसपास का थाना के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर बुलाया गया है. प्रशासन ने इलाके में तनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में आ चुकी है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी दामाद घटना के बाद से फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए. गौरतलब है कि यह घटना समाज में पारिवारिक और घरेलू हिंसा की बढ़ती घटनाओं की गंभीर तस्वीर पेश करते है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply