समस्तीपुर : प्रेम-प्रसंग में भाभी ने कराई देवर की हत्या

समस्तीपुर || जिले के पटोरी थाना क्षेत्र से प्रेम-प्रसंग में भाभी के द्वारा अपने देवर की हत्या कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान फतेहपुर निवासी कैलाश पंडित के रूप में की गई है.
इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि कैलाश पंडित का बड़ा भाई दिव्यांग है, जिस कारण कैलाश का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध हो गया था. उन्होंने बताया कि फरवरी महीने में मृतक की शादी होने वाली थी, जिससे उसकी भाभी काफी नाराज थी और आए दिन दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था. उन्होंने बताया कि मृतक की भाभी ने अपने भाई को बुलाया और दोनों ने मिलकर कैलाश पंडित की हत्या कर उसकी लाश को खेत में फेंक दिया.
वहीं इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक की भाभी को हिरासत में ले लिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.