Abhi Bharat

समस्तीपुर : नाला निर्माण कार्य के दौरान पंचायत समिति सदस्य के पति को मारी गोली, हालत गंभीर

समस्तीपुर || जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकथात पूरब पंचायत के खैरा चौक पर शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नाला निर्माण कार्य करा रहे पंचायत समिति सदस्य के पति को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार, चार की संख्या में बदमाश एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे और गोली मारकर फरार हो गए. गोली उनके दाहिने हाथ में लगी है. वहीं स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

घायल की पहचान बटहा गांव निवासी सुरेश महतो के रूप में हुई है, जो चकथात पूरब पंचायत की पंचायत समिति सदस्य के पति हैं. बताया गया कि गोली अभी भी उनके हाथ में फंसी हुई है और चिकित्सकों की निगरानी में इलाज जारी है. फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.