समस्तीपुर : बदमाशों ने पान दुकानदार को मारी गोली, अस्पताल जाते समय हुई मौत
समस्तीपुर || जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के मनवारा वार्ड नंबर 10 निवासी रंजीत साहनी के पुत्र अरविंद साहनी के रूप में की गई है.

बताया जाता है कि मृतक घर के समीप हीं पान आदि की दुकान चलाता था. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात अज्ञात बदमाश पहुंचे और उसे गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके मातम छा गया.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही खानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात करते हुए मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. समाचार प्रेषण तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. (ब्यूरो रिपोर्ट).