समस्तीपुर : संदिग्ध हालत में नवविवाहिता का शव बरामद, भाई ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, ससुराल वाले घर छोड़ फरार

समस्तीपुर || जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के आसीनचक गांव में एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है. हालांकि मायके वाले इसे दहेज के लिए हत्या बता रहे हैं, मृतका की पहचान आसीनचक निवासी किशन देव राम की 22 वर्षीय पत्नी रेखा देवी के रूप में की गई है. वहीं घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले घर से फरार बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है.
इस संबंध में मृतिका के भाई व जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकबिदौलिया निवासी रौशन कुमार ने बताया कि उसने अपनी बहन रेखा की शादी दो वर्ष पूर्व आसीनचक निवासी किशन देव राम के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की थी. इस दौरान उन्होंने उपहार स्वरूप नगदी समेत अन्य समान दी थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक रहा. इस दौरान मृतका ने एक बच्चे को जन्म दिया. उसके बाद से ससुराल के लोग दहेज के रूप में दो लाख रुपए की मांग करने लगे. पैसा नहीं देने पर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित भी किया करते थे और आखिरकार उन लोगों ने रेखा देवी की गला दबाकर हत्या कर दी.
मृतका के भाई ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का मांग की है. दूसरी ओर पुलिस ने बताया कि अभी तक मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).