Abhi Bharat

समस्तीपुर : संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, ससुराल वाले घर छोड़कर हुए फरार

समस्तीपुर || जिले के हलई थाना क्षेत्र के बनवीरा ठूठापर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान गांव के रमेश राय की पत्नी संगीता कुमारी (30) के रूप में हुई है. वहीं मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

बताया जाता है कि विवाहिता के शरीर पर कई जगह जख्म का निशान मिले है. मृतका के भाई ने दहेज के लिए पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं घटना की सूचना पर हलई थाने की पुलिस ने शव‌ जब्त कर पोस्टमर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उधर, घटना के बाद ससुराल वाले घर से फरार बताते गए हैं. घटना के संबंध में वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र इनायतपुर गांव निवासी धर्मवीर राय ने कहा कि मेरी बहन की शादी 2020 में बनवीरा के रमेश राय से हुई थी. उस समय मांग के अनुसार दहेज और अन्य सामान दिया गया था. इसके बाद भी मेरी बहन को मेरे जीजा के अलावा ननद, सास-ससुर दहेज में और रुपए के लिए प्रताड़ित किया करते थे. मृतका के दो बच्चे भी हैं. इसको लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुआ, लेकिन स्थिति वे लोग नहीं माने. इसी बीच सूचना मिली की बहन की मौत हो गई है. इसके बाद हम लोग सुबह को उसके ससुराल पहुंचे तो वहां मेरी बहन की लाश घर में पड़ी थी, लेकिन घर में कोई नहीं था. उसके हाथ में फैक्चर था और उसके शरीर पर जख्म के भी निशान थे, जिससे यह प्रतीत होता है कि मेरी बहन की पीट-पीट कर हत्या की गई है.

वहीं, इस मामले में पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत की वजह क्या है. उन्होंने कहा कि इस मामले परिवार वालों से आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.