Abhi Bharat

समस्तीपुर : सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान पांच कैदी फरार, एक पकड़ाया बाकी चार की तलाश जारी

समस्तीपुर || सिविल कोर्ट कैंपस परिसर से बुधवार को पेशी के दौरान पांच कैदी फरार हो गए. इनमें से एक कैदी नागेंद्र कुमार को मौके पर हीं दबोच लिया गया, जबकि चार अन्य फरार हो गए. फरार कैदियों में नगर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित अनिल ज्वेलर्स लूटकांड का मुख्य आरोपी राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर भी शामिल है, अन्य तीन कैदी सरायरंजन थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक लूटकांड और अन्य आपराधिक मामलों में आरोपी अरविंद सहनी, मनीष कुमार और मंजीत कुमार बताए जा रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस कैदियों को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई थी. इसी दौरान कोर्ट परिसर में ही एक सिपाही से हाथ छुड़ाकर पांचों कैदी भागने लगे. पुलिस की तत्परता से नागेंद्र कुमार को मौके पर ही पकड़ लिया गया, परंतु बाकी चार कैदी भाग निकलने में सफल रहे. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

वहीं सदर-1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय पांडेय मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं. सभी थानों को अलर्ट जारी कर दिया गया है और फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.