Abhi Bharat

समस्तीपुर : सदर अस्पताल परिसर से आठ महीने का बच्चा गायब, पुलिस जांच में जुटी

समस्तीपुर || जिले से बड़ी खबर है, सदर अस्पताल में बच्चा चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना के सामने आने के बाद से अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा हुआ हैं. वहीं बच्चा के चोरी होने के बाद पीड़ित मां का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले की सूचना पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची. मां के बयान पर पुलिस छानबीन में जुटी है. सदर अस्पताल में लगे CCTV कैमरे को खंगाला जा रहा है.

बता दें कि पीड़िता महिला की पहचान अंगार घाट थाना क्षेत्र के रामू टोल डढिया वार्ड-7 की निवासी काजल देवी के रुप में हुई है. महिला ने बताया कि उनका पति अमरजीत कुमार दूसरे प्रदेश में काम करते हैं. दो दिन पहले गुरुवार को किसी बात को लेकर सास से लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद मैं घर से निकल गई, इधर-उधर भटकने के बाद मैं अस्पताल पहुंची, जिसके बाद दो दिन से मैं यहीं रह रही थी. पीड़िता ने कहा कि शुक्रवार की रात इमरजेंसी वार्ड के सामने बने वेटिंग रूम में बेटे अभिजीत के साथ सोई हुई थी. शनिवार की सुबह करीब 5 बजे बच्चे ने शौच कर दिया था. इसके बाद उसे वहीं पर छोड़कर कपड़ा साफ करने नल पर गई थी. कपड़ा साफ कर 5 मिनट बाद हीं वापस आ गई. इस बीच किसी ने बच्चे को गायब कर दिया. आसपास के लोगों ने बताया को एक शख्स गोद में लेकर उसे खेला रहा था. मौका देखकर वहां से बच्चा लेकर फरार हो गया.

इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंच कर महिला का लिखित बयान लिया है. सदर अस्पताल में लगे CCTV कैमरे को खंगाला जा रहा है. बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए टीम काम कर रही है. इस मामले प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. (ब्यूरो रिपोर्ट)

You might also like

Comments are closed.