Abhi Bharat

समस्तीपुर : अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या

समस्तीपुर || जिले के घटहो थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. यह सनसनीखेज वारदात अरमौली के समीप घटहो-सरायरंजन मुख्य मार्ग पर उस वक्त घटी, जब युवक किसी काम से कहीं जा रहा था.

मृत युवक की पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा गांव निवासी रामप्रवेश पटेल के 25 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि शिवम कुमार जैसे ही मुख्य सड़क पर पहुंचा, वैसे ही बाइक सवार अपराधियों ने उसे निशाना बनाते हुए गोली चला दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर घटहो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया. हालांकि सदर अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद शिवम कुमार को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है. इस संबंध में दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply