Abhi Bharat

समस्तीपुर : केस नहीं उठाने पर फेंका एसिड, महिला समेत चार घायल

समस्तीपुर || जिले के सरायरंजन में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर एसिड से हमला कर दिया, जिसमें एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए. सभी जख्मी लोगों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मामला जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर पंचायत के वार्ड- छः का है. घायलों में बबीता देवी, सुरेश दास, चरित्र दास और बालेश्वर दास शामिल हैं.

वहीं घटना की सूचना मिलते हीं सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय, नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव के साथ सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचे और इस हमले में जख्मी लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की. इस दौरान एएसपी संजय पांडेय ने कहा कि एक महिला समेत अन्य लोगों पर एसिड से हमला और लाठी-डंडे से मारपीट भी की गई है. केस उठाने के लिए धमकी दी जा रही थी. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस मामले संलिप्त आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि आज मैं घर के पीछे शौच के लिए गई थी, तभी आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट की. जब मैने विरोध किया तो उनलोगों ने मुझ पर एसिड फेंक दिया. जिसके बाद मेरे चिल्लाने की आवाज पर मेरे परिवार के लोग दौड़कर आए. इस दौरान बीच-बचाव में आए मेरे पति और परिवार के अन्य लोगों पर भी हमला किया. पीड़ित ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व मोतीलाल का बेटा चंदन, मुन्ना और धर्मेंद्र शराब के नशे में उसके घर में घुस गया था, जिसको लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और मामला अदालत में विचाराधीन है. उन्होंने बताया कि इस केस को उठाने के लिए उन लोगों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था, ऐसा नहीं करने पर इस वारदात को अंजाम दिया गया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply