Abhi Bharat

समस्तीपुर : सीएसपी लूट के दौरान गोली चलने से युवक घायल

समस्तीपुर || जिला के चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर गांव स्थित सीएसपी सेंटर लूट के दौरान अपराधियों के द्वारा की गई गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया, जिसे पूसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान मनीष कुमार के रूप में की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को मालीनगर स्थित सीएचसी पर बाइकसवार हथियारबंद अपराधी पहुंचे और हथियार के बल पर लुट की वारदात को अंजाम देकर फरार होने लगे. इस दौरान शोर मचाने पर अपराधी छूट गया और लोग अपराधियों का पीछा करने लगे. अपने आपको घिरता देखकर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में मनीष कुमार घायल हो गया.

बताया जाता है कि अपराधियों ने करीब सात राउंड फायरिंग की और फरार होने में सफल हो गए. इधर, घटना की सूचना मिलते हीं संबंधित थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की साथ हीं अपराधियों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply