समस्तीपुर : बारात के डीजे वाहन से कुचलकर युवक की मौत, ग्रामीणों ने दूल्हे और बारातियों को बनाया बंधक

समस्तीपुर || जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में बीती रात बारात के साथ आए डीजे वाहन से कुचलकर एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी समेत फरार हो गया, जिसके गांव वालों ने दूल्हे समेत बारातियों को बंधक बना लिया.
मिली जानकारी के अनुसार, विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सैकड़ा पंचायत में किशनपुर यूसुफ गांव से बारात आई थी. बारात में डीजे भी था. डीजे की धुन पर बाराती डांस और जमकर आतिशबाजी करते हुए लड़की वालों के घर तक पहुंचे. बताया जाता है कि आतिशबाजी के निकले कचड़े को मृतक शहजाद किनारे कर रहा था, ताकि उसकी चिंगारी से किसी को नुकसान न पहुंचे. तभी नशे में धुत डीजे ड्राइवर ने उसी पर डीजे की गाड़ी चढ़ा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद डीजे वाला गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया.
उधर, शहजाद की मौत के बाद शादी का माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया. वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दूल्हे समेत सभी बारातियों को बंधक बना लिया. इधर घटना की सूचना मिलते हीं विभूतिपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू की. बताया जाता है कि मृतक शहजाद के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, वह छः बहनों का इकलौता भाई था. (ब्यूरो रिपोर्ट).