समस्तीपुर : हथियार लहराते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

समस्तीपुर || जिले में एक युवक का हथियार लहराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में खेत खलिहान नज़र आ रहा है, जहां गंजी पहने युवक हाथ में पिस्टल लेकर बैठा हुआ दिख रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हथियार के साथ दिखाई दे रहा युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा वार्ड नंबर 4 का कुंदन तिवारी है, जो अपराधी बताया जा रहा है. हालांकि अभी भारत इस वायरल वीडियो और वीडियो में दिखाई देने वाले युवक की पुष्टि नहीं करता है. मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी अरविंद प्रताप के निर्देश पर मुफस्सिल पुलिस ने वीडियो में हथियार लहराते दिखाई दे रहे युवक की पहचान कर ली है और उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गई है.
वहीं इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि युवक की पहचान कर ली गई है और उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).