रोहतास : सासाराम के गीता घाट वॉटरफॉल घूमने आए रिवीलगंज सीओ के साथ मारपीट और लूट, मदद को गई सूर्यपुरा सीओ के साथ भी बदसलूकी, तीन गिरफ्तार

रोहतास || बिहार में आम जनों की क्या कहें, अब अधिकारी तक सुरक्षित नहीं है. बद से बद्तर हो चुकी राज्य की विधि-व्यवस्था के बीच अब ताजा मामला सासाराम में देखने को मिला है. जहां दो-दो अंचलाधिकारियों के साथ दिन दहाड़े गुंडागर्दी किए जाने का मामला सामने आया है. घटना दरिगांव थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी स्थित गीता घाट वाटरफॉल के पास की है.

मिली जानकारी के अनुसार, सारण के रिवीलगंज अंचलाधिकारी कौशल कुमार गुरुवार 17 जुलाई को गीता घाट वॉटरफॉल घूमने गए थे, जहां कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी के आगे सड़क पर मोटरसाइकिल गिरा कर रास्ता ब्लॉक कर दिया. जिसके बाद कौशल कुमार ने अपनी रिश्तेदार और रोहतास के सूर्यपूरा की अंचलाधिकारी गोल्डी कुमारी को कॉल कर इस बात की जानकारी दी. संयोगवश किसी कार्य से सीओ गोल्डी कुमारी सासाराम आई हुई थी. उन्होंने अपने चालक मुकेश कुमार की गीता घाट चलने को कहा. वहीं जब वे गीता घाट वॉटरफॉल के समीप पहुंची तो वहां उन्होंने कौशल कुमार के साथ बदमाशों द्वारा लूटपाट और मारपीट करते देखा. जिसके बाद सीओ गोल्डी कुमारी अपनी कार से उतार कौशल कुमार को बचाने दौड़ी. वहीं बदमाशों ने सीओ गोल्डी कुमारी के बाल का पकड़ उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की. उन्होंने खुद और कौशल कुमार को सरकारी अधिकारी बताया तो बदमाशों ने उनकी आईडी की मांग करते हुए और भी बदसलूकी शुरू कर दी.

सीओ गोल्डी कुमारी किसी तरह बदमाशों के चंगुल से दूर भागकर पूरे घटनाक्रम का मोबाइल से वीडियो बनाने लगी. जिसके बाद बदमाश धमकी देते हुए वहां से भागे. गोल्डी कुमारी की माने तो बदमाश खुद को करसेरुआ गांव का निवासी बता रहें थे, और कहा कि वे किसी से नहीं डरते. बदमाशों के भागने के बाद घायलावस्था में सीओ कौशल कुमार और सीओ गोल्डी कुमारी दरिगांव थाना पहुंचे, जहां उन्होंने मामले की शिकायत करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. सीओ गोल्डी कुमारी के मोबाइल रिकॉर्ड वीडियो के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की शिनाख्त करते हुए तत्काल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से रिवीलगंज सीओ कौशल कुमार की लूटी गई मोबाइल भी बरामद हुआ है. फिलवक्त, पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल में जुटी है. (ब्यूरो रिपोर्ट).