मोतिहारी : अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की हत्या, एक गिरफ्तार
मोतिहारी || शुक्रवार का दिन पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस के लिए बेचैनी भरा रहा. जिले की पुलिस पूरे दिन परेशान रही. जिले के पहाड़पुर में जहां सनकी पति के द्वारा अपनी पत्नी और तीन बेटियों की हत्या के मामले में अभी पुलिस उलझी ही थी कि उसके कुछ ही घंटे बाद हरसिद्धि और मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र में एक-एक युवक की हत्या कर दी गई. हरसिद्धि में युवक की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. वहीं मोतिहारी मुफस्सिल थाना के ठीक पीछे स्थित नरसिंह बाबा मंदिर के समीप एक साधु ने पीट-पीट कर एक युवक को मार डाला.
कब्रिस्तान में दुआ मांगने जा रहे युवक को मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के झड़वा कब्रिस्तान के पास बुलेट बाइक पर सवार अपराधियों ने एक युवक की हत्या उस वक्त कर दी जब वह मस्जिद में जुमा का नमाज पढ़ने के बाद वह कब्रिस्तान में अपने माता-पिता की कब्र पर दुआ मांगने जा रहा था. उसी दौरान अपराधी युवक को गोली मारकर मौके से फरार हो गए. जख्मी युवक को इलाज के लिए मोतिहारी ले जाने के दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान झड़वा गांव के रहने वाले 40 वर्षीय मो तबरेज के रूप में की गई.
बताया जाता है कि मो तबरेज शुक्रवार को जुमा का नमाज अदा करने गांव के मस्जिद में गया था. नमाज के बाद वह कब्रिस्तान में अपने माता-पिता के कब्र पर दुआ मांगने जा रहा था. इसी दौरान बुलेट बाइक से दो अपराधी उसके नजदीक आए और उसके सिर में गोली मारकर भाग निकले. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और जख्मी को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा, जहां उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. अरेराज के एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि मृतक का अपराधिक इतिहास भी रहा है. मृतक पिपराकोठी थाना क्षेत्र में हुई एक लूट की घटना में आरोपित था. एसडीपीओ के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.
मुफस्सिल थाना के पीछे साधु ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला
जिला मुख्यालय मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के रहने वाले राहुल कुमार के रूप में हुई है. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या के आरोपी साधु को बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार साधु की पहचान प्रभाकर पांडेय के रूप में की गई है. जो नरसिंह बाबा के मंदिर परिसर में बने एक मकान में साधु के रूप में रहता है. मिली जानकारी के अनुसार युवक राहुल किसी कार्यवश मंदिर के पीछे गया था वहीं साधु ने बांस से उसकी पिटाई शुरू कर दी. पिटाई के दौरान ही युवक की मौत हो गई.
इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि
हत्यारोपी साधु को गिरफ्तार कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.