मोतिहारी : आपत्तिजनक हालत में प्रेमी के साथ बहन को देख भाई ने हथौड़े से उतारा दोनों को मौत के घाट

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने खौफनाक घटना को अंजाम दिया है. अपनी बहन को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर बौखलाए भाई ने अपनी बहन और उसके प्रेमी की हथौड़ा से मार-मारकर दोनों की हत्या कर दी. इतना ही नहीं डबल मर्डर की घटना को अंजाम देने के बाद भाई ने 112 पर कॉल कर पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी भी दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथौड़े को भी मौके से बरामद कर लिया.

फिलवक्त, पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है. यह खौफनाक घटना केसरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा गांव में बीती रात्रि घटित हुई है. मृतक की पहचान विकास कुमार और मृतका की पहचान प्रिया कुमारी के रूप में हुई है. दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे. गुरुवार की देर रात विकास अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था. इसी दौरान लड़की के भाई की नींद खुल गई और उसने विकास को पकड़कर परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग से उसे हथौड़े से पीट-पीट कर मार डाला. इस दौरान उसने लड़की को भी मार डाला. मौके पर पहुंच कर चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने घटना स्थल की जांच की.घटना की वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, केसरिया थाना के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले मायाशंकर भगत के पुत्र विकास कुमार का दरमाहा पंचायत के त्रिलोकवा गांव के अजय साह की बेटी प्रिया कुमारी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बीती रात विकास अपनी प्रेमिका प्रिया से मिलने उसके घर गया था, जहां लड़की के भाई अमन कुमार ने विकास और प्रिया दोनों को एक साथ देख लिया. उसके बाद उसने घर में रखे लोहे के हथौड़ा से दोनों पर हमला कर दिया. वह उन दोनों को तब तक मारता रहा, जबतक दोनों की मौत नहीं हो गई.
लड़की के मां-बाप ने की है मेरे बेटे की हत्या
मृतक विकास की मां चिंता देवी ने बताया कि अजय साह की लड़की मेरे बेटा विकास से बात करती थी. लड़की बार-बार फोन करती थी. तब हम बोलते थे कि किससे बात कर रहा है. तब हमारा बेटा बोलता था कि यह लड़की नहीं मान रही है. बोलती है कि तुमसे शादी करेंगे. एकबार हम भी लड़की को डांटे थे. तब वह बोली कि आपके लड़का से हम शादी करेंगे. हमने लड़की को समझाया कि तुम दूसरी जाति की हो और हम दूसरे जाति के हैं, फिर भी वह फोन करती थी. लड़की की चाची भी विकास को फोन करती थी. 10 बजे रात में विकास खाना खा रहा था, तब लड़की का फोन आया और लड़की उसको अपने घर बुलायी. चिंता देवी ने आगे बताया कि जब मैंने विकास से पूछा तो उसने बताया कि लड़की के घर वाले किसी बात को लेकर बुला रहे हैं. मैंने छोटे भाई के साथ जाने के लिए कहा, लेकिन वह अकेले चला गया. कुछ देर बाद मुझे नींद आ गई. रात लगभग डेढ़ बजे उठी तो देखा विकास नहीं आया है. कुछ देर बाद विकास ने अपने बड़े भाई के पास फोन किया कि त्रिलोकवा के पास आओ. हमको बुलाकर सब घर में बंद कर दिया है. अजय साह और उसका बेटा मिलकर मेरे बेटा को घर में बंद करके मार दिया है. सुने हैं कि लड़की को भी मार दिया है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
वहीं घटना के संबंध में चकिया के एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात त्रिलोकवा गांव के अमन कुमार द्वारा प्रेम-प्रसंग के मामले को लेकर अपने घर में आए विकास कुमार और अपनी बहन प्रिया कुमारी की हथौड़ा से मारकर हत्या कर देने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर तत्काल केसरिया पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी-प्रेमिका दोनों का शव बरामद कर लिया. मौके से अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ हीं हथौड़ा भी जब्त कर लिया गया है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. मृतक विकास कुमार पूर्व में हत्या, आर्म्स एक्ट और वाहन चोरी के कांड में जेल जा चुका था. विकास का अमन की बहन के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पुलिस घटना की जांच कर रही है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).