Abhi Bharat

मोतिहारी : स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या, जमीनी विवाद में पड़ोसी ने खदेड़कर मारी गोली

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने बुधवार की सुबह इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब स्कूल संचालक विद्यालय जाने के लिए अपने घर से निकला था. मृतक डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव का 35 वर्षीय मोहम्मद इरशाद बताया जा रहा है. अपराधियों ने इरशाद के सिर और पेट में गोली मारी है.

मृतक के विलाप करते परिजन

मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह इरशाद स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, तभी उसके पड़ोसी हसमुद्दीन ने उसपर गोलीबारी शुरू कर दी. पेट में गोली लगने के बाद इरशाद भागकर अपने चाचा के घर पहुंचा, लेकिन घर का दरवाजा बंद था. इसी बीच हसमुद्दीन ने इरशाद के सिर में गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया.

वहीं ग्रामीणों ने गंभीर रुप से घायल इरशाद को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, उससे पहले रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था.

एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने महज दो घंटे में आरोपी को पकड़ा

गिरफ्तार हत्यारा पड़ोसी

इरशाद को गोली मारने वाला शख्स उसका रिश्तेदार बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इधर कुछ दिनों से दोनों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. इरशाद रामपुरवा में एक प्राइवेट स्कूल चलाता था. घटना की सूचना पाकर चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह एवं केसरिया के पुलिस इंस्पेक्टर मुनीर आलम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु कर दी. एसडीपीओ के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना के महज दो घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply