मोतिहारी : पहाड़पुर में अपहरण के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिसकर्मी जख्मी
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के पहाड़पुर में उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला किया है. इस हमले में पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट लगी है. इस हमले में एक दारोगा का सिर भी फट गया है. ये पूरा मामला पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरेयां पंचायत के वार्ड नंबर 3 का है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के शम्भू भगत के बेटे पर एक लड़की के अपहरण का मामला दर्ज है. पुलिस उसी आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी. आरोपी युवक को गिरफ्तार करने जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, वैसे ही उसके परिजनों और पड़ोसियों ने मिलकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने लाठी-डंडे से पुलिस की जमकर पिटाई भी कर दी, जिसमें पीएसआई सोनू कुमार का सिर फट गया जबकि होमगार्ड का जवान मुन्ना कुमार पासवान भी घायल हो गया. दोनों घायलों को पहाड़पुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार लड़की के अपहरण का मामला पहाड़पुर में दर्ज किया गया था, जिसमें एक लड़की को बेतिया से बरामद कर लिया गया. वहीं उसकी निशानदेही पर पुलिस पहाड़पुर इलाके के सरेयां पंचायत के वार्ड नंबर 3 में छापेमारी करने पहुंची थी, जहां पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया लेकिन युवक के परिजनों को यह नागवार लगा और परिजनों ने लाठी-डंडे से पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पुलिस टुम पर हमले की यह घटना दो दिन पहले की है. घटना का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया में वायरल होने लगा. हालांकि अभी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
07 नामजद एवं 10 -15 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज, एक महिला गिरफ्तार
पुलिस टीम पर हमले को लेकर पहाड़पुर थाने में कांड संख्या 490/24 दर्ज किया गया है. इस मामले में कुल सात नामजद एवं दस-पंद्रह अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले की नामजद आरोपी अनिता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
थानाध्यक्ष का वेतन धारित, एसडीपीओ व पुलिस इंस्पेक्टर से एसपी ने पुछा स्पष्टीकरण
इस संदर्भ में जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लड़की के अपहरण मामले में शिथिलता बरतने वाले पहाड़पुर के थानाध्यक्ष का वेतन धारित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में शिथिल कार्रवाई को लेकर अरेराज के एसडीपीओ एवं पुलिस इंस्पेक्टर से भी स्पष्टीकरण की मांग की गई है. एसपी ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वाले उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए अरेराज के एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है. सभी अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इस कांड के सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने पांच हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा की गई है. एसपी ने बताया कि जिले में पुलिस पर हुए हमले से संबंधित सभी पुराने मामलों की समीक्षा कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).