Abhi Bharat

मोतिहारी : केसरिया में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति ने एक बच्ची के साथ दरिंदगी की है. हैवानियत की सारी हदों को पार करते हुए अधेड़ व्यक्ति ने 10 साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म कर दिया. मानवता को तार-तार करने वाली यह घटना शुक्रवार की दोपहर थाना केसरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में घटित हुई है. वहीं मामले में आरोपी लोहरगांवा वार्ड संख्या चार के निवासी 55 वर्षीय वशिष्ट सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार, आरोपी वशिष्ट सहनी के बथान के समीप पीड़िता का खेत है. शुक्रवार की दोपहर पीड़िता अपने सहेलियों के साथ वहां गई थी. इसी बीच अपने बथान पर मौजूद आरोपी पीड़िता को बहला फुसलाकर अपने दलान में ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित बच्ची की सहेलियों ने उसके परिवार वालों को घटना की जानकारी दी. जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो पीड़िता बेहोश पड़ी थी. उसके शरीर पर खून के दाग पड़े थे.

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची केसरिया पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसरिया पहुंचाया. लेकिन, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार आरोपी मजदूर है. वह अपने घर से अलग बथान पर रहता है. इस संदर्भ में पुछे जाने पर केसरिया के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया गया है. आरोपी अधेड़ व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.