मोतिहारी : दिनदहाड़े फ्लिपकार्ट कर्मी सह सीएसपी संचालक को गोली मारकर आठ लाख की लूट

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने जिला मुख्यालय मोतिहारी में दिनदहाड़े फ्लिपकार्ट कर्मी को गोली मार कर आठ लाख रुपए लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फिल्मी स्टाइल में हथियार लहराते मौके से फरार हो गये.

घायल फ्लिपकार्ट कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के देवरहा बाबा मठ के समीप की बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने शहर की नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरु कर दी.
मिल रही जानकारी के अनुसार फ्लिपकार्ट कर्मी अजय कुमार कम्पनी से मेन ब्रांच में रुपया जमा करने जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया. शहर में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल किया. सड़क जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. जख्मी युवक फिनो बैंक सीएसपी का संचालक भी बताया जा रहा है, जो लखौरा में सीएसपी संचालन करता है.
वहीं इस संदर्भ में मोतिहारी सदर के एएसपी शिखर चौधरी ने बताया पुलिस इस मामले की कई बिंदुओ पर जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियो का कहना है कि आखिर इतनी बड़ी रकम बिना किसी थाना को सूचित किये फ्लिपकार्ट का रुपया सीएसपी संचालक कैसे जमा करने जा रहा था. पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.